Rajasthan BSTC Reasoning Notes 2024: राजस्थान बीएसटीसी 2024 की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को रीजनिंग विषय को पढ़ना काफी जरुरी है| बीएसटीसी 2024 परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विधार्थियों को रीजनिंग विषय के सभी टॉपिक को अच्छे से पढ़ना चाहिए| हर वर्ष बीएसटीसी पेपर का स्तर सरल से कठिन की और बढ़ रहा है ऐसे में विधार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज चाहिए हो तो रीजनिंग विषय में 120 से अधिक अंक हासिल करना काफी जरुरी होता है| इस विषय से परीक्षा में काफी सरल प्रश्न देखने को मिलते है लेकिन अगर विधार्थी इस सेक्शन को टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पाते है इस वजह से उनके अंक काफी कम आते है और उनका चयन नहीं हो पाता है|
Rajasthan BSTC Reasoning Notes 2024
राजस्थान बीएसटीसी 2024 में अच्छे अंक तभी प्राप्त कर पाएंगे जब आप रीजनिंग विषय के सभी टॉपिक को अच्छे से पढेंगे और साथ में ही प्रैक्टिस करेंगे| रीजनिंग विषय में विधार्थी तभी अच्छे अंक प्राप्त कर पाता है जब वह ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करता है| हमने रीजनिंग के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक जिनसे लगभग हर वर्ष परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी है की परीक्षा में इन टॉपिक से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और सर्वाधिक प्रश्न किस टॉपिक से पूछे जाते है|
यहाँ हमने उन सभी टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर की है जिसके बारे में विधार्थियों को आवश्यक रूप से पढ़ना चाहिए| बीएसटीसी परीक्षा में इस टॉपिक से 50 प्रश्न आते है जो की 150 अंक के होते है| प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 3 अंक दिए जाते है| यह सभी टॉपिक काफी आसान है अगर अभ्यर्थी इन टॉपिक से प्रैक्टिस करता है तो| राजस्थान बीएसटी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए राजस्थान जियोग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटी, कला & संस्कृति के सभी टॉपिक अच्छी तरह से अध्यन करना चाहिए|
BSTC Reasoning 2024 Topic
श्रृंखला: यह टॉपिक बीएसटीसी परीक्षा ही नहीं अपितु भारत के सभी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है इस वजह से यह टॉपिक परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो जाता है| यह टॉपिक काफी सरल होता है लेकिन कभी-कभी थोड़े ट्रिकी प्रश्न पूछे जाने की संभावना होती है| इस टॉपिक से अभ्यर्थियों को 2, 4, 6, 8, ?, 12, 14, ?, 18 जैसे प्रश्न देखने को मिलते है|
सादृश्यता: इस टॉपिक का महत्व परीक्षा की दृष्टि से काफी ज्यादा है इस टॉपिक से बीएसटीसी परीक्षा में लगभग 2 से 3 प्रश्न देखने को मिलेंगे| जो विधार्थी इस वर्ष बीएसटीसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह सभी इस टॉपिक को दो बार प्रैक्टिस अवश्य चाहिए| इस टॉपिक से प्रश्न काफी सरल पूछे जाते है| इस टॉपिक से विधार्थियों को ठण्डा: गर्म :: गिला: ? जैसे प्रश्न देखने को मिलते है| इस टॉपिक का सरल मतलब है की जैसे ठण्डे का विपरीत गर्म है तो गिला का विपरीत सुखा होता है|
वर्गीकरण: इस टॉपिक में विधार्थियों को कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते है की दिए गए विकल्पों में से भिन्न को चुने जैसे प्रश्न पूछे जाते है| अभ्यर्थियों को ऐसे प्रश्न को अवश्य देखना चाहिए – दिए गए विकल्पों में से असंगत को चुनें।
संक्रियाएँ: इस टॉपिक में गणित की कुछ सरल से फार्मूला दिया जाते है जिसकी मदद से अभ्यर्थियों को प्रश्न साल्व्ड करना होता है|
लुप्त संख्या: विधार्थियों को इस टॉपिक से जुड़े ऐसे प्रश्न पूछे जाते है जिसमे एक डायग्राम दिया गया होगा जिसमे एक जगह अंक मिसिंग होंगे मिसिंग अंक को ढूंड कर भरना होगा|
कोडिंग-डिकोडिंग: इस टॉपिक में MONKEY को “KMLICW” के रूप में कोडित किया गया है, तो ORANGE को क्या कोड होना चाहिए। जैसे प्रश्न पूछे जाते है जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को अल्फाबेट के क्रम के बारे में जानकारी होनी चाहिए| इस टॉपिक के प्रश्न को साल्व्ड करने के लिए विधार्थीयो को EJOTY रूल्स पता होना चाहिए|
दिशा परिक्षण: आप सभी को पता ही होगा की मूल रूप से दिशाएँ चार प्रकार की होती है| आपको इस टॉपिक में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कुछ फैक्ट्स याद करने आवश्य है जिसे सूर्य हमेशा पूर्व में उदय होता है और पश्चिम में अस्त होता है| क्लॉक वाइज और एंटीक्लॉक वाइज नियम को भी अभ्यर्थी पढ़े|
रक्त सम्बन्ध: सभी विधार्थी रक्त सम्बन्ध से जुड़े प्रश्न ज्यादा से ज्यादा साल्व्ड अवश्य करे| अभ्यर्थियों को कुछ इस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है – P, Q का भाई है. M, Q की बहन है. T, P का भाई है. Q का T से क्या रिश्ता है?
क्रम व्यवस्था: अभ्यर्थियों को कुछ शब्द, अल्फाबेट, अंक दिए जाते है जिसे क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित करना होगा| आरोही अवरोहि क्रम से जुड़े प्रश्न दिए जाते है जिसे अभ्यर्थियों को सही उत्तर का चयन करना होता है|
घड़ी: हर एक परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है अभ्यर्थी अगर इस टॉपिक को क्लियर करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले YouTube के माध्यम से विडियो को देख कर प्रैक्टिस करनी चाहिए|
कैलेंडर: इस टॉपिक से तो बीएसटीसी सहित राजस्थान के समस्त परीक्षा में प्रश्न देखने को मिलते है हालाँकि बीएसटीसी परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न का स्तर सरल रखा जाता है| विधार्थीयो को इस टॉपिक से कुछ इस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है- 15 अगस्त 1947 को कौनसा वार था?
वेन आरेख: सबसे सरल टॉपिक लेकिन काफी महत्वपूर्ण है इस टॉपिक में वेन आरेख दिए जाते है जिसमे संख्याएँ दी जाती है जिसमे आपको गणना कर उत्तर देना होता है|
आकृतियों की गणना: इस टॉपिक से प्रश्न में आकृतिया गिनना होता है जैसे की त्रिभुज का आकृति दी गई होगी जिसमे कुछ और त्रिभुज आकृति बन रही होगी उन सभी की गणना करना होगा| इस टॉपिक के बारे में अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा विडियो देख कर प्रैक्टिस करना चाहिए|
आकृति पूर्ति: इस टॉपिक से आपको ज्यादातर प्रश्न आते है विधार्थियों द्वारा इस टॉपिक के प्रश्न में केवल दी गई आकृतियों को पूरा करना होता है| यह टॉपिक काफी आसान है लेकिन इसमें अच्छे अंक हासिल करने के लिए विधार्थी को प्रैक्टिस करना अतिआवश्यक है|
न्याय निगमन: अभ्यर्थियों को प्रश्न में कथन और निष्कर्ष दिए जाते है जिसमे विधार्थियों को कथन से ऐसा निष्कर्ष निकलना होता है जो 100 प्रतिशत सत्य होता है|
डाटा पर्याप्तता: इस टॉपिक के प्रश्न थोड़े अलग प्रकार के होते है विधार्थियों को इस टॉपिक में कथन और निष्कर्ष दिए जाते है उसमे अभ्यर्थियों को सही विकल्प का चयन कर सेलेक्ट करने होता है|
राजस्थान बीएसटीसी रीजनिंग नोट्स कैसे प्राप्त करे?
- सबसे पहेल अपने ब्राउज़र में “Rajasthan BSTC Reasoning notes 2024 By bstc2024.in” सर्च करे|
- विधार्थियों को प्रथम लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करे|
- बीएसटीसी रीजनिंग नोट्स के ऑफिसियल पेज पर पहुचने के पश्चात पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकेंगे|
How to download
tx u