Rajasthan PTET Result 2024 (Link Out) पीटीईटी रिजल्ट यहाँ से चेक करें

ptetvmou2024.com Rajasthan PTET Result 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति कैलाश सोडानी द्वारा Rajasthan PTET Result 2024 जारी किया जाएगा| राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 09 जून 2024 को करवाया गया था| ऑफिसियल प्राधिकरण द्वारा उत्तर पुस्तिका का मूल्याङ्कन करवाया जा रहा है जैसे ही मुल्यांकन प्रक्रिया समाप्त होती है इसके पश्चात एक तिथि का चुनाव कर ptetvmou2024.com वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा| Rajasthan PTET Result जारी करने से पूर्व बोर्ड द्वारा अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हेंडल के माध्यम से सूचित किया जाएगा|

PTET Form Correction 2024: कई आवेदकों द्वारा परीक्षा पूर्व एवं उपरांत निरंतर ई-मेल, फोन काल एवं मेसेज के द्वारा यह निवेदन किया जा रहा था कि उनके द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र सबमिट हो गया है अतः त्रुटि सुधार का अवसर दिया जाए। इस सन्दर्भ में आवेदकों के हित में आवेदन पोर्टल को त्रुटि सुधार हेतु दिनाँक 24-06-2024 से 29-06-2024 रात्रि 12.00 बजे तक खोला जाता है। त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को रु.200/- त्रुटि सुधार शुल्क पोर्टल के माध्यम से देना होगा। इस क्रम में यह निर्णय लिया गया कि आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम एवं फोटो, हस्ताक्षर में परिवर्तन अनुमत नहीं होगा । केवल विशेष स्थिति में जहाँ फोटो एवं हस्ताक्षर दोनों की जगह केवल फोटो / हस्ताक्षर अपलोड हो गए थे वहीँ फोटो / हस्ताक्षर में परिवर्तन अनुमत होगा जिसके लिए आवेदक को PTET कार्यालय को ई-मेल करनी होगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी त्रुटि सुधार आवेदक अपने स्तर पर कर सकेंगे।

उक्त अवधि के उपरांत आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा एवं त्रुटियों हेतु आवेदक स्वंय उत्तरदायी होगा । PTET – 2024 परीक्षा आयोजन की नोडल एजेंसी आवेदन पत्र में त्रुटियों हेतु जिम्मेदार नहीं होगी ।

बिग अपडेट: राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको लेख के अंत में डायरेक्ट लिंक दी गई है| उम्मीदवार उत्तर कुंजी में 19 जून तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा Rajasthan PTET Result 2024 04 जुलाई 2024 शाम 4 बजे जारी किया जाएगा|

Rajasthan PTET Result 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 6 मई 2024 तक आमंत्रित किये गए थे जिसमे चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड में 1.5 लाख तथा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 3 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था| प्राधिकरण द्वारा परीक्षा तिथि के बारे में आवेदन से पहले जारी नोटिस में बताया था की परीक्षा का आयोजन 09 जून को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाए जाएंगे| प्राधिकरण द्वारा आयोजित परीक्षा में लगभग 5 लाख से अधिक अभ्यर्थि उपस्थित हुए|

Rajasthan PTET Result 2024

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वह सभी अपने परिणाम का इन्तजार कर रहे है| बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने से समबन्धित एक अधिसूचना में बताया है की जैसे ही उत्तर पुस्तिका की मूल्याङ्कन प्रक्रिया समाप्त होती है इसके पश्चात परिणाम जारी किया जाएगा| अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया है वह हमारे इस लेख को शुरुवात से लेकर अंत तक अवश्य पढियेगा ताकि आपको अनुमान लग सके की आप किस प्रकार पीटीईटी 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है|

Rajasthan PTET Result 2024 Overview

पोस्ट का नामराजस्थान पीटीईटी रिजल्ट
संगठनवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
टोटल मार्क्स600
परीक्षा का प्रकारएंट्रेंस एग्जाम
राज्यराजस्थान
परीक्षा तिथि09 जून 2024
रिजल्ट तिथि04 जुलाई 2024 (शाम 4 बजे)
केटेगरीरिजल्ट
ऑफिसियल वेबसाइटptetvmou2024.com

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 रिलीज़ डेट

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 रिलीज़ 04 जुलाई को जारी किया जाएगा| राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन हाल ही में राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर हुआ है, वर्तमान में 5 लाख से भी ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्याङ्कन हो रहा है जैसे ही मूल्याङ्कन प्रक्रिया समाप्ति होती है आप सभी को अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम देखने को मिलेगा| परीक्षा में हिस्सा लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ptetvmou2024.com वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते है|

राजस्थान पीटीईटी 2024 नेगेटिव मार्किंग

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा इस वर्ष परीक्षा का आयोजन करवाया गया था| बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते समय ही नोटिस जारी किया गया था की इस वर्ष प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट पेपर 2024 में किसी भी प्रकार की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नहीं रखी गई है| परीक्षा के समय काफी चर्चा हुई थी की इस बार नकारात्मक मार्किंग रखी जा सकती है लेकिन प्राधिकरण द्वारा मना कर दिया गया था की इस बार किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी|

पीटीईटी 2024 मार्कशीट पर उल्लेखित जानकारी

उम्मदीवारो को हमेशा अपनी मार्कशीट पर उल्लेखित समस्त जानकारी को सही चेक कर लेना चाहिए, अगर कोंई जानकारी आपको संदिग्ध लगती है तो आप तुरंत एग्जाम कंट्रोलर से बात कर उस जानकारी को सही करवा सकते है|

  • विधार्थी का नाम
  • पिताजी का नाम
  • जन्म तिथि
  • माताजी का नाम
  • रोल नंबर
  • एप्लीकेशन नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • परीक्षा में अर्जित किये गए अंक
  • सेक्शन वाइज प्राप्त अंक
  • विषय का नाम

प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 9 जून 2024 रिजल्ट

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जा चुकी है| परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक होने के पश्चात प्राधिकरण मूल्याङ्कन प्रक्रिया में जुड़ चूका है ताकि रिजल्ट के बारे में विधार्थियों को ज्यादा इन्तजार नहीं करवाया जाए| वर्तमान में मूल्याङ्कन प्रक्रिया चल रही है इस वजह से अभी तक रिजल्ट जारी करने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है| जैसे ही बोर्ड द्वारा मूल्याङ्कन प्रक्रिया सफलता पूर्वक हो जाती है परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा|

हमने राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध करवाई है अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच 04 जुलाई 2024 शाम 4 बजे के पश्चात से कर सकते है-

  • https://ptetvmou2024.com/

राजस्थान पीटीईटी केटेगरी वाइज कट ऑफ़ मार्क्स

Rajasthan PTET 2024 Category Wise Cut Off के बारे में हमने यहाँ चर्चा की गई है| हमारी टीम द्वारा इस वर्ष आयोजित परीक्षा में उपस्थति अभ्यर्थियों की पोल वोटिंग की मदद से यह अनुमानित कट ऑफ लिस्ट जारी की है| हमारे द्वारा जारी की गई कट ऑफ लिस्ट अंतिम कट ऑफ नहीं है अगर इससे आपके 10 अंक कम भी आ रहे है तो आपको कॉलेज आवंटित कर दी जाएगी|

बीए बीएड इंटिग्रेटेड केटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स

CategoryMaleFemale
जनरल280+275+
ओबीसी277+270+
एससी250+245+
एसटी240+235+
ईडब्ल्यूएस270+265+

बीएससी बीएड इंटिग्रेटेड केटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स

CategoryMaleFemale
जनरल300+295+
ओबीसी300+293+
एससी290+285+
एसटी285+280+
ईडब्ल्यूएस295+290+

दो वर्षीय बीएड साइंस केटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स

CategoryMaleFemale
जनरल360+355+
ओबीसी355+350+
एससी340+320+
एसटी330+310+
ईडब्ल्यूएस340+335+

दो वर्षीय बीएड आर्ट्स/कॉमर्स केटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स

CategoryMaleFemale
जनरल310+306+
ओबीसी309+305+
एससी300+290+
एसटी290+285+
ईडब्ल्यूएस300+298+

नोट: शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों के लिए हमें कट ऑफ तैयार नहीं की है क्युकी हमें बहुत ही कम विधार्थियों ने अपने मार्क्स के बारे एम् जानकारी उपलब्ध करवाई थी| अगर पिछले वर्ष की बात करे तो विकलांग विधार्थी जिसके 200 से अधिक अंक आये थे उनको कॉलेज आवंटित कर दी गई थी इस वर्ष भी उम्मीद है की 200 से अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित की जाएगी|

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 नाम वार कैसे देखे?

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होती है लेकिन काफी बार हमने पाया है की विधार्थी अपना रोल नंबर याद नहीं रख पाता है और उसे रिजल्ट डाउनलोड करते समय समस्या का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में हमने आपको यहाँ क्रमबद्ध तरीके से समझाया है की आप किस प्रकार अपने नाम से पीटीईटी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते है-

  1. पीटीईटी 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर विजिट करे|
  2. ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको दो कोर्स दिखेंगे (चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड और बीए बीएड/बीएससी बीएड)
  3. अपनी सुविधा अनुसार कोर्स का चयन करे, अब आपके स्क्रीन के राईट साइड पर रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करे|
  4. पीटीईटी रिजल्ट चेक करने के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात आपको नाम वार रिजल्ट पर क्लिक करना होगा|
  5. अब अपना नाम, पिताजी का नाम, माता जी का नाम, जन्म तिथि डाल कर सबमिट करे|
  6. सम्पूर्ण जानकारी सही होने पर आप अपना परिणाम देख पाएंगे|

राजस्थान पीटीईटी बीएड रिजल्ट कैसे चेक करे?

पीटीईटी बीएड रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर और अपने जन्म तिथि के बारे में जानकारी होनी जरुरी है अगर रोल नंबर नहीं है तो वह अपना परिणाम ऊपर बताए गए स्टेप्स से प्राप्त आकर सकता है| अभ्यर्थी के पास रोल नंबर है तो वह निचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी चेक कर सकता है-

  1. उम्मदीवार परिणाम की जांच के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर विजिट करे|
  2. अभ्यर्थी को होमपेज पर दो कोर्स दिखेंगे|
  3. अभ्यर्थी उस कोर्स का चयन करे जिसके लिए वह परिणाम चेक करना चाहता है|
  4. कोर्स पर क्लिक करने के पश्चात आपको राईट साइड में रिजल्ट विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा|
  5. अब आप रिजल्ट पेज पर पहुँच जाएंगे आपको अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
  6. नवीनतम स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आपको परिणाम देखने को मिलेगा|
पीटीईटी दो वर्षीय बीएड ऑफिसियल आंसर कीक्लिक हियर
पीटीईटी चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड ऑफिसियल आंसर कीक्लिक हियर
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक हियर ^(https://bstc2025.in/goto/https://ptetvmou2024.com/)
होमपेजक्लिक हियर

राजस्थान पीटीईटी 2024 मेरे 300 से अधिक अंक आ रहे है क्या मुझे कॉलेज मिलेगी?

जी हाँ, आपको कॉलेज आवंटित होने की चांस काफी ज्यादा है आप काउंसलिंग में हिस्सा अवश्य लेवे|

राजस्थान पीटीईटी 2024 रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?

पीटीईटी 2024 का रिजल्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा 04 जुलाई 2024 शाम 4 बजे जारी किया जाएगा|

Leave a Comment