Rajasthan BSTC 2023 Refund Notification रिफंड के लिए करे अभी आवेदन

Rajasthan BSTC 2023 Refund Notification रिफंड के लिए करे अभी आवेदन: राजस्थान बीएसटीसी 2023 में जिन विधार्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं हुई थी उन सभी की फीस लौटने के बाबत में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा रिफंड नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 प्रवेश में असफल रहे सभी विधार्थियों को पंजीयन शुल्क लौटने हेतु प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| Rajasthan BSTC 2023 Refund के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है अगर आप भी रिफंड फॉर्म भरना चाहते है तो आप हमरे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े|

Rajasthan BSTC 2023 Refund

प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 के लिए ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल रहें अभ्यर्थियों को पंजीयन शुल्क एवं अतिरिक्त शुल्क राशि लौटाई जानी है । इसके लिए अधिकृत वैबपोर्टल ( panjiyakpredeled.in)) पर रिफण्ड मॉड्यूल दिनांक 01.05.2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है। उक्त मॉड्यूल में अभ्यर्थी अपने बैंक डिटेल्स की प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक पूर्ण करें ताकि शुल्क राशि सही खाते में अन्तरित की जा सके। अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के माता या पिता इन तीनों में से किसी एक का ही खाता विवरण स्वीकार किया जायेगा।

BSTC Fees Refund 2023 प्रक्रिया की शुरुवात 1 मई 2024 से शुरू होने वाले है अभ्यर्थी 1 मई से रिफंड फॉर्म भर सकेंगे, विधार्थी जिन्होंने कॉलेज काउंसलिंग में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें कॉलेज आवंटित नहीं की गई थी वह लॉग इन क्रेदेंशियाल की मदद से रिफंड फॉर्म भर सकते है| अभ्यर्थी रिफंड फॉर्म भरने से पहले रिफंड की कुछ दिशा निर्देश को अवश्य देख लेवे जिसके बारे में हमने निचे जानकारी शेयर की है|

BSTC 2023 Refund Form Overview

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2024
Conducting BodyVardhaman Open University, Kota
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 25000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Refund Start1 May 2024
Official Websitepanjiyakpredeled.in

BSTC 2023 Refund Form Date

कार्यालय, समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा, एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ, राजस्थान,  बीकानेर द्वारा बीएसटीसी 2023 रिफंड फॉर्म की तिथि के साथ विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके बारे में आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है हमने इस लेख में भी रिफंड का विस्तृत नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ दी है आप उसे भी देख सकते है|

Rajasthan BSTC 2023 Refund Notification

Rajasthan BSTC 2023 Refund Important Instruction

राजस्थान बीएसटीसी रिफंड उन्ही विधार्थियों का किया जाएगा जिन विधार्थियों को कॉलेज आवंटित नहीं हुई है, अभ्यर्थी रिफण्ड राशि आवेदन हेतु निम्नांकित तथ्यों को ध्यान रखे- 

  • अभ्यर्थी अपने स्वयं के लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से रिफण्ड माड्यूल हेतु आवेदन कर सकेंगे । 
  • रिफण्ड माड्यूल में उन्हें रिफण्ड राशि अन्तरित हेतु बैंक खाता विवरण अपडेट करना होगा। इस हेतु वे अपन स्वयं का एवं माता पिता तीनों में से एक के बैंक खाता विवरण को ही अपडेट कर सकेंगे । 
  • बैंक खाता विवरण में बैंक खाता धारक का नाम, खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी कोड़ सावधानीपूर्वक व मिलान कर भरें। खाता विवरण की सही व पूर्ण जानकारी भरने के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा । 
  • बैक खाता जो कि रिफण्ड माड्यूल में अपडेट किया जा रहा है वह वर्तमान में चलित होना चाहिए । 5. रिफण्ड मॉड्यूल में किसी भी प्रकार की आ रही समस्या हेतु कार्यालय पोर्टल की हेल्प लाईन में सम्पर्क करें । 
  • अभ्यर्थी अधिकतम दिनांक 30.05.2024 तक वांछित प्रक्रिया सम्पन्न करें । 

How to Apply Rajasthan BSTC 2023 Refund Form

राजस्थान बीएसटीसी 2023 रिफंड फॉर्म भरते समय आप किसी भी प्रकार की गलती नहीं करे अन्यथा रिफंड में समस्या का सामना करना पद सकता है, हमने आपको ऊपर दिशा निर्देश दिए है जिसे follow करके आप रिफंड फॉर्म भरे|

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अभ्यर्थी अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करे|
  • अब अभ्यर्थी को रिफंड का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे|
  • अभ्यर्थी अपना काउंसलिंग id बैंक डिटेल्स डाल कर सबमिट करे|
Refund NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here ^(https://bstc2025.in/goto/https://panjiyakpredeled.in/)
HomepageClick Here

राजस्थान बीएसटीसी 2023 रिफंड कब से शुरू होगा?

1 मई 2024 से रिफंड फॉर्म शुरू होने वाले है|

1 thought on “Rajasthan BSTC 2023 Refund Notification रिफंड के लिए करे अभी आवेदन”

  1. Pingback: AS KUMAWAT COMPUTER ^(https://bstc2025.in/goto/https://askumawatcomputer.com/100-2/)

Leave a Comment