(ऐसे करें आवेदन) Rajasthan BSTC form date 2024, Application Form, Exam Date, Fee

predeledraj2024.in Rajasthan BSTC Form Date 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 10 मई 2024 को अपने सोशल मीडिया हेंडल और आधिकारिक वेबसाइट पर बीएसटीसी 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया| इच्छुक उम्मीदवार जो बीएसटीसी 2024 में आवेदन करना चाहते है वह सभी 11 मई 2024 से 04 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है| राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, एग्जाम डेट, पात्रता मानदण्ड, एप्लीकेशन फीस और अन्य जानकारी इस लेख में दी गई है|

30 मई 2024 नवीनतम सूचना: राजस्थान 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण सभी कैंडिडेट बीएसटीसी परीक्षा 2024 में आवेदन कर सकते है अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर विजिट कर सकता है| अभ्यर्थी आवेदन 04 जून 2024 से पूर्व कर लेवे क्युकी अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन नहीं भर पायेंगे|

Rajasthan BSTC 2024 Application form राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम करवाने का दायित्व इस बार वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा को सौंपा गया है। Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से 04 जून 2024 तक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अब बीएसटीसी फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं।

Rajasthan BSTC Admit Cad 2024

Rajasthan BSTC 2024 के लिए परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए विस्तृत कार्यक्रम ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी कर दिया है। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 30 जून 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 को लेकर बड़ी खुशखबरी आ रही है, इस वर्ष बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा करवाई जायेगी जिसके लिए 24 मार्च को एक प्रेस कांफ्रेंस में नोटिस जारी की है|

BSTC 2024 Application form Start apply now

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट 2024 को लेकर ऑफिशल नोटिस जारी कर दिया है। यदि किसी अभ्यर्थी से राजस्थान बीएसटीसी का फॉर्म भरते समय गलती हो गई है, तो अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन का अवसर 1 अगस्त से 4 अगस्त 2024 तक दिया गया है|

Rajasthan BSTC 2024 Application form

Rajasthan BSTC 2024 Application form 11 मई 2024 से शुरू हो रहे हैं। राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 जून 2024 तक रखी गई है। जबकि Rajasthan BSTC 2024 के लिए एग्जाम का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा। अभ्यर्थी Rajasthan BSTC 2024 के लिए आवेदन स्वयं ऑफिशियल वेबसाइट से या अपने नजदीकी ईमित्र किओस्क के माध्यम से भर सकता है।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए सभी दिशानिर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें। अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में चालू मोबाइल नंबर ही भरें, ताकि SMS द्वारा उन्हें समय पर सूचनाएं प्राप्त होती रहे। राजस्थान बीएसटीसी 2024 की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 2024 Overview

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2024
Conducting BodyVardhaman Open University, Kota
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 25000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Start Online FormMay 11th, 2024
Last DateJune 04th, 2024
Exam DateJune 30th, 2024
Official Websitepredeledraj2024.in

Important Dates

EVENTDATES
BSTC Form Start Date11/05/2024
BSTC Form Fee Apply Last Date04/06/2024
BSTC 2024 Form Apply Last Date04/06/2024
Application Form CorrectionJune 1st to 5th, 2024
Releasing of BSTC 2024 Admit card20 June 2024 (Expected)
Rajasthan BSTC 2024 Exam Date30 June 2024
BSTC 2024 Result Releasing DateUpdate Soon

Rajasthan BSTC 2024 Application Fee

  • डीएलएड (सामान्य) अथवा डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए: 450 रुपए
  • डीएलएड (सामान्य) एवं डीएलएड (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए: 500 रुपए

Rajasthan BSTC 2024 Age Limit

  • राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है।
  • इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
  • विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।
  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अति पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Rajasthan BSTC 2024 Educational Qualification

जो अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी 2024 में आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अतिआवश्यक है|

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमडीएलएड (सामान्य, संस्कृत) 2023
सामान्य वर्ग50%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति45%
ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस)45%
दिव्यांग (40% या अधिक विकलांगता)45%
सामान्य वर्ग की विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं45%

Rajasthan BSTC 2024 Exam Date

राजस्थान परीक्षा तिथि अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है लेकिन जहाँ तक उम्मीद जताई जा रही है आवेदन समाप्ति के 1 महीने पश्चात ही राजस्थान के सभी परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से प्रीडीएलएड परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा|

Rajasthan BSTC 2024 Exam Pattern

खंड विषय प्रश्नों की संख्या अंक
मानसिक योग्यता 50 150
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 1 ^(https://bstc2025.in/goto/https://skresult.com/)50
शिक्षण अभिक्षमता 50 150
I अंग्रेजी 20 60
II संस्कृत 30 90
III हिंदी 30 90
  • राजस्थान बीएसटीसी 2024 प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा|
  • प्रश्न पत्र में चार सेक्शन होंगे|
  • प्रश्न पत्र 200 प्रश्न होंगे|
  • प्रश्न पत्र 600 अंको का होगा|
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा|
  • नकारात्मक अंकन नहीं है|
  • परीक्षा ऑफलाइन मोड में सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी|

Rajasthan BSTC 2024 Required documents

राजस्थान बीएसटीसी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Reservation Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और मोबाइल नंबर

How to Apply Rajasthan BSTC 2024

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन करे|
  • रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड को अवश्य याद रखे|
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अब आपको Fill Application Form पर क्लिक करना होगा|
  • अब अपनी सम्पूर्ण जानकारी 10वीं की मार्कशीट के अनुसार भर कर सबमिट पर क्लिक करे|
  • फाइनल फीस सबमिट करने के पश्चात फॉर्म की प्रिंट निकाल लेवे और अपने कंप्यूटर में अवश्य सेव कर लेवे|
Official NotificationClick Here
Official Websitepredeledraj2024.in ^(https://bstc2025.in/goto/https://predeledraj2024.in/)
Homepagebstc2024.in

Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई 2024 से शुरू हो रहे हैं।

Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 जून 2024 तक रखी गई है।

Rajasthan BSTC 2024 के लिए एग्जाम का आयोजन कब किया जाएगा?

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 30 जून 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। यह एग्जाम पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर द्वारा आयोजित होगा।

21 thoughts on “(ऐसे करें आवेदन) Rajasthan BSTC form date 2024, Application Form, Exam Date, Fee”

  1. Thank you for the update on Rajasthan BSTC 2024! Can you please provide more information on the application form and the process of filling it out?

    Reply
  2. Sir mene phone se from apply Kiya tha to mere application number nhi aaye or Mera payment phone pay se ky gya to kya kre

    Reply
  3. Great information! Thanks for sharing the expected dates for BSTC application form 2024. I was waiting for this news. Dates and fees are also important details.

    Reply
  4. Thank you so much for sharing this information! I was really worried about the forms being accepted late and missing the deadline. Your post has put my mind at ease. Can you please confirm if the dates are the same for all categories of applicants?

    Reply

Leave a Comment