Rajasthan BSTC College Allotment 3rd List : राजस्थान बीएसटीसी 3rd लिस्ट जारी

Rajasthan BSTC College Allotment 3rd List: प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 के परिणाम उपरान्त दिनांक: 15.03.2024 तक अपवर्ड मूवमेण्ट की सहमति प्रस्तुत करने के बाद दिनांकः 19.03.2024 को अपवर्ड मूवमेण्ट का आवण्टन एवं संस्था आवण्टन का द्वितीय चरण अधिकृत वैबसाइट (https://panjiyakpredled.in) पर जारी किया गया था। दिनांक 27.03.2024 तक रिपोर्टिंग प्रक्रिया जारी करने के उपरान्त दिनांक 08.04.2024 को संस्था आवंटन का तृतीय चरण अधिकृत वैबसाइट (https://panjiyakpredled.in) पर जारी किया जाता है । संस्था आवण्टन की सूचना अभ्यर्थियों के लॉगिन एवं पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर भी प्रेषित की जा रही है।

Rajasthan BSTC College Allotment 3rd List

राजस्थान बीएसटीसी 2023 परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को किया गया था, परीक्षा का आयोजन राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाया गया था| परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन के पश्चात राजस्ताहन माध्यमिक शिक्षा परिषद् बीकानेर द्वारा 28 सितम्बर 2023 को बीएसटीसी का परिणाम जारी कर दिया गया था, परिणाम जारी करने के पश्चात ही काउंसलिंग प्रोसेस शुरू किया गया था| बोर्ड द्वारा विधार्थियों के लिए परिणाम जारी करने के पांच दिन पश्चात काउंसलिंग schedule जारी कर दिया गया था| काउंसलिंग में जिन विधार्थियों ने हिस्सा लिया था उन्ही कॉलेज मिलती है |

Rajasthan BSTC 2024 Application form

Rajasthan BSTC Syllabus 2024

राजस्थान बीएसटीसी 2023 कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट 25 दिसम्बर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया था जिसके पश्चात जिन विधार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम था उनको एडमिशन कन्फर्म करवाना होता है| विधार्थियों को आवंटित कॉलेज में से अभ्यर्थी खुश नहीं है तो वह अपवर्ड मूवमेंट में हिस्सा ले सकता है, इससे विधार्थी को अपने नजदीक एरिया में कॉलेज आवंटित हो जाती है| प्रथम कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के पश्चात बोर्ड द्वारा सेकंड कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी की थी, 8 अप्रैल 2024 को बोर्ड द्वारा तीसरी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी कर दी है|

Rajasthan BSTC College Allotment 3rd List Overview

Department NameDepartment of Primary Education, Government of Rajasthan
Exam NamePre D. El. Ed. Examination, 2023
Date of Exam28 August 2023
No. of Seats25650
3rd List Release date8th April 2024
College Choice Last Date16th April 2024
Official Websitepanjiyakpredeled.in

BSTC College Allotment 3rd List Release Date

BSTC कॉलेज अलॉटमेंट 3rd लिस्ट 8 अप्रैल 2024 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई थी, जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में आया है वह अपना एडमिशन 16 अप्रैल 2024 तक करवा सकता है इसके पश्चात अभ्यर्थी को दूसरा मौका नहीं दिया जाता है इसलिए अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित समयावधि में हि अपना एडमिशन कॉलेज में सुनिश्चित करवा देवे| दूसरी लिस्ट जारी होने के पश्चात लगभग 1200 से भी अधिक सीटे खाली थी इस वजह से बोर्ड द्वारा थर्ड लिस्ट निकाली गई ताकि जिन विधार्थियों को बीएसटीसी में एडमिशन लेना है वह एडमिशन ले सके| अभ्यर्थी अपने स्वयं के लॉगिन से संस्था / संस्थान आवण्टन पत्र प्राप्त कर सकेंगे तथा ऑनलाइन संस्था/संस्थान रिपोर्टिंग का चरणवार कार्यक्रम निम्नानुसार है-

 BSTC College Allotment 3rd List

BSTC 3rd Merit List Cut Off Marks

CategoryExpected BSTC Cut Off 2023 for FemalesExpected BSTC Cut Off 2023 for Males
General400-411395-405
OBC398-406396-400
EWS380-398378-395
SC320-340350-370
ST313-330310-330

BSTC College Allotment 3rd List kaise dekhe?

राजस्थान बीएसटीसी 3rd लिस्ट देखने के लिए विधार्थियों को कुछ स्टेप्स follow करने होंगे जिसके बारे में हमने क्रमबद्ध तरीके से निचे समझाया गया है-

  • सबसे पहले बीएसटीसी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अब क्लिक हियर तो लॉग इन पर क्लिक करे|
  • अब अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल डाल कर इंटर करे|
  • अब कॉलेज अलॉटमेंट पर क्लिक करे|
  • अगर आपको कॉलेज आवंटित की गई है तो आपको यहाँ कॉलेज का नाम और एड्रेस देखने को मिलेगा|

BSTC College Allotment 3rd List Important Update

  • अपवर्ड मूवमेण्ट अभ्यर्थियों का शुल्क पूर्व में जमा हो चुका | अतः इन्हे नवीन आवण्टित संस्था में पुनः किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जमा नहीं करवाना है। अपवर्ड मूवमेण्ट से नवीन संस्था आवण्टित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का नवीन संस्था द्वारा पुनः प्रमाणीकरण अनिवार्य है।
  • वैबसाईट विज्ञापन संख्या 11 (दिनांक: 19.03.2024 ) के अनुसार जिन परीक्षार्थियों को अपवर्ड मूवमेंट में नवीन संस्था आंवटित हुई थी, उन्हें उक्त काउन्सलिंग कैलेण्डर के अनुसार नवीन आंवटित संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य था। वे अभ्यर्थी जिन्हें अपवर्ड मूवमेंट से दिनांक 19.03.2024 को नवीन संस्था में सीट आंवटित हुई थी तथा अंतिम दिनांक तक वे नवीन संस्था (अपवर्ड के बाद वाली संस्था) में रिपोर्ट नहीं कर पाये, उन्हें रिपोर्टिंग का एक अंतिम अवसर देते हुए दिनांक 16. 04.2024 तक रिपोर्टिंग हेतु एक अवसर प्रदान किया जा रहा है।
  • गीताजंली शिक्षण संस्थान, बोरावड़, नागौर तथा आर. के. टी.टी कॉलेज, बोरावड़, नागौर में आगामी चरण का सीट आवंटन माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में दायर याचिका संख्या क्रमशः 1161 / 2024 तथा 97 / 2024 के निर्णयाधीन रहेगा ।
Official Websitepanjiyakpredeled.in ^(https://bstc2025.in/goto/https://panjiyakpredeled.in/)
Homepagebstc2024.in

Leave a Comment