Rajasthan BSTC Exam Preparation tips 2024 400+ अंक प्राप्त करने के लिए ऐसे करे तैयारी

Rajasthan BSTC Exam Preparation tips 2024: राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2024 को किया जाना है, विधार्थियों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अच्छे अंक प्राप्त करना काफी जरुरी होता है, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा को प्री डी.एल.एड भी कहते है जिसमे हर वर्ष तक़रीबन तीन लाख से भी ज्यादा विधार्थी आवेदन करते है जिसमे से केवल 25965 विधार्थियों का ही चयन हो पाता है इसलिए अभ्यर्थी को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अच्छे अंक प्राप्त करना काफी आवश्य है| अगर तैयारी अच्छी रणनीति से नहीं होती है तो अभ्यर्थी का चयन किसी भी परीक्षा में नहीं हो सकता है इसलिए विधार्थियों को पढाई करते समय एक रणनीति से चलना चाहिए की उन्हें कौनसी किताबे पढनी है और इस परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करने है तो हम आपको हमारे इस लेख में राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा तैयारी किस प्रकार से करनी है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाला हु|

Rajasthan BSTC Exam Preparation tips 2024

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा को उत्तीर्ण कर ही प्राइमरी अध्यापक बनने का सपना पूरा होता है, राजस्थान से बीएसटीसी कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है और सीटे काफी कम है इसलिए इस परीक्षा में विधार्थियों के बिच सिलेक्शन में काफी ज्यादा कठिनाई है| विधार्थियों को 600 अंको के पेपर में लगभग 400 से अधिक अंक हासिल करने होते है तभी उनको राजस्थान में कॉलेज अलॉट हो पाती है| राजस्थान में परीक्षा को लेकर बढ़ते संघर्ष की वजह से विधार्थी को मेहनत के साथ-साथ उन स्टेप्स को फॉलो करना अनिवार्य है जिससे कम मेहनत में अच्छा परिणाम प्राप्त हो सके|

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हमने यहाँ आप लोगो के साथ कुछ जानकारी और हमारा अनुभव शेयर किया है जिसे उन सभी विधार्थियों को पढना चाहिए जो राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 में हिस्सा लेने वाले है| हमने इस लेख में बीएसटीसी की बेहतरीन किताबो और कोचिंग सेण्टर के बारे में चर्चा की गई है|

BSTC Exam Preparation Overview

Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2024
Conducting BodyVardhaman Open University, Kota
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 25965
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Start Online Form11 May 2024
Last Date31 May 2024
Exam Date30 June 2024
Official Websitepredeledraj2024.in

BSTC 2024 Exam preparation from book

किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक तभी प्राप्त हो सकते है जब विधार्थी सिलेबस के अनुसार पढ़े और सिलेबस के अनुसार तैयारी करवाने में सबसे अहम् भूमिका किताबो की होती है, किताबो में पूरा सिलेबस के अनुसार नोट्स और महत्वपूर्ण प्रैक्टिस बहुवेक्ल्पिक प्रश्न दिए जाते है| Rajasthan BSTC 2024 Best Book बारे में हमने यहाँ जिक्र किया है|

Rajasthan BSTC Exam Preparation tips 2024

Lakshya Pre D.El.Ed Book: राजस्थान बीएसटीसी 2024 की तैयारी करने के लिए आप लक्ष्य की बुक पढ़ सकते है, इस बुक में आपको बीएसटीसी 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस मिल जाएगा और साथ में ही पेपर की तैयारी के लिए बहुत सरे बहुवेक्ल्पिक प्रश्न भी देखने को मिल जायेंगे| हर वर्ष इस बुक का नवीनतम संस्करण जारी किया जाता है इस वर्ष भी 3 जनवरी 2024 को नवीनतम संस्करण जारी कर दिया गया है बुक आपको हिंदी माध्यम में और कुल 460 प्रष्ट देखने को मिलेंगे|

RBD: आरबीडी बुक भी आप बीएसटीसी 2024 की तैयारी के लिए इस्तेमाल कर सकते है, इस बुक को सुभाष चारण पब्लिकेशन जारी करता है और आप सभी जानते ही होंगे की सुभाष चारण सर कितने अध्यापक है|

पार्थ: पिछले कुछ वर्षो से विधार्थियों द्वारा पार्थ पब्लिकेशन की बुक्स काफी पढ़ी जा रही है, अध्यन सामग्री और पाठ्यक्रम के बारे में इस किताब में चर्चा की गई है, इसमें आपको कुछ मॉडल पेपर भी देखने को मिलेंगे|

BSTC 2024 Exam preparation from Previous Year Question Paper

विधार्थियों को परीक्षा का पैटर्न और प्रश्नों की शेली समझने के लिए पुराने वर्षो के प्रश्न पत्रों को जरुर देखना चाहिए और उन्हें हल करने की लगातार प्रैक्टिस करनी चाहिए ताकि उन्हें पेपर को हल करने की समझ आ सके और प्रश्न किस प्रकार से पूछे जाते है उसके बारे में जानकारी मिल सके| राजस्थान बीएसटीसी पुराने वर्षो के प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए आप BSTC Previous Year Question Paper लेख को देखे, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 के प्रश्न पत्र प्राप्त कर हल करे|

BSTC 2024 Exam Preparation from Model Paper

बीएसटीसी 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे है विधार्थी मार्किट से मॉडल पेपर अवश्य ले आवे और अपने घर पर उन्हें 3 घंटे के अन्तराल में हल करने की प्रैक्टिस करते रहे, अभ्यर्थी मॉडल पेपर सुभाष चारण सर के भी देख सकते है| हम आप सभी विधार्थियों को बताना चाहेंगे की आप जितने मॉडल पेपर हल करेंगे आपको परीक्षा के समय काफी ज्यादा मदद करेगा|

Paper Solving Practice

  • पेपर हल करने से विधार्थी को अनुमान लगता है की प्रश्न किस प्रकार से पूछे जाते है|
  • प्रश्न पत्र हल करने में समय की महत्वता का पता लगता है|
  • अपनी तैयारी की जांच होती है|
  • विधार्थी ज्यादा प्रश्न पत्र को साल्व्ड करता है उतना ही उसे फायदा होता है|
Official Websitepredeledraj2024.in
Homepagebstc2024.in

Rajasthan BSTC 2024 की तैयारी कैसे करे?

राजस्थान बीएसटीसी की तैयारी करने के लिए हमने कुछ टिप्स बताई है जिसे आप फॉलो कर सकते है|

Leave a Comment