(Link Out) predeledraj2024.in Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Pre Deled Exam Date

predeledraj2024.in Rajasthan BSTC Admit Card 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाएगा| राजस्थान प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से 4 जून तक आमंत्रित किये गए थे जिसमे करीबन 6 लाख से भी अधिक छात्रों ने आवेदन किया | सभी आवेदन कर्ता अब Rajasthan BSTC Admit Card 2024 का इन्तजार कर रहे है|

उम्मीदवार जो अपने हॉल लेटर का इन्तजार कर रहे है उन सभी को बताना चाहूँगा की Rajasthan Pre D El Ed Admit Card 24 जून 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in के माध्यम से जारी किये जाएंगे| बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 30 जून सोमवार को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाएगा|

बिग अपडेट: राजस्थान प्री डी एल एड बीएसटीसी एडमिट कार्ड जारी कर दि गई है अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है| अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर विजिट करे| बीएसटीसी एडमिट कार्ड से समबन्धित ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़े|

The Vardhman Mahaveer Open University Kota will conduct the Rajasthan BSTC exam on 30 June 2024 at all the examination centers of Rajasthan. Online applications for Rajasthan Pre D.El.Ed was invited from 11 May to 4 June, for which more than 6 lakh students applied. All the applicants are now waiting for the Rajasthan BSTC Admit Card 2024. I would like to tell all the candidates who are waiting for their hall letter that the Rajasthan Pre D El Ed Admit Card will be released on 24 June 2024 through the official website predeledraj2024.in. BSTC exam will be conducted on Monday, 30 June, from 2:00 pm to 5:00 pm at various examination centres.

Rajasthan BSTC Admit Card 2024

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन 11 मई से भरवाए गए थे, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जो की पिछले वर्ष से काफी ज्यादा अधिक है| राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। Rajasthan BSTC Admit Card 2024 परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 2024 Application Form

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 कब जारी किए जाएंगे। राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 आज 24 जून2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 30 जून 2024 को आयोजित किया जा रहा है। अभ्यर्थी BSTC Admit Card 2024 परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन नंबर जरुर याद होना चाहिए अन्यथा वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पायेंगे, फिर भी अगर आवेदक अपना एप्लीकेशन नंबर भूल गया है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी हमने इस लेख में अपने नाम से किस प्रकार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है|

predeledraj2024.in BSTC Admit Card 2024 Overview

Name of the ExamPre D.El.Ed. Examination 2024
Conducting BodyRegistrar, ^(https://bstc2025.in/goto/https://skresult.com/) Education Departmental Examinations, Rajasthan
Apply ModeOnline
Exam TypeEntrance Test
Total SeatsApprox. 25000
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
CategoryRajasthan BSTC Admit Card 2024
BSTC Admit card release date24 June 2024 (Released)
Exam Date30 June 2024 (2 PM to 5 PM)
Official Websitepredeledraj2024.in

Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Exam Guidelines

अभ्यर्थी परीक्षा समय से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से अवश्य पहुचे अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता है| बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर बताया गया है की परीक्षा समय से अभ्यर्थी ठीख 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुचे ताकि उसकी पहचान की जा सके और उसे परीक्षा से वंचित नही होना पढ़े| परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और एक पहचान के लिए आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज अपने साथ अवश्य ले जावे|

Rajasthan BSTC Admit Card 2024
Raj BSTC Exam DateExam Time
30 June 20242:00 to 5:00

Rajasthan BSTC Exam Center List 2024

अजमेर भरतपुर डूंगरपुर पाली 
अलवर भीलवाडा हनुमानगढ़ प्रतापगढ़ 
बांसवाडा भिवाड़ी जोधपुर सीकर 
बरन बीकानेर किशनगढ़ टोंक 
बेयावर धौलपुर कोटा उदयपुर 

Rajasthan BSTC Exam Pattern 28 August 2024

खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण अभिक्षमता50150
Iअंग्रेजी2060
IIसंस्कृत3090
IIIहिंदी3090

Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Kaise Check Kare

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 चेक करने के लिए आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना होगा क्युकी हमने इस लेख में बीएसटीसी एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है, हमने निचे स्टेप by स्टेप जानकरी उपलब्ध करवाई है की किस प्रकार से आप अपना बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे|

How to Download Rajasthan BSTC Admit Card 2024

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स दिए है जिसे फॉलो करने के पश्चात आप अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाओगे –

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अब आपको नवीनतम जानकारी वाले सेक्शन में “BSTC Admit Card 2024” विकल्प पर क्लिक करे|
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा|
  • एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करे|
  • अब नेक्स्ट विंडो में आपको आपका एडमिट कार्ड देखने को मिलेगा जिसे आप प्रिंट कर लेवे|

Information Mentioned on Rajasthan BSTC Admit Card 2024

  • आपका नाम
  • पिताजी का नाम
  • माताजी का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षा केंद्र code
  • परीक्षा समय
  • परीक्षा तिथि
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • महत्वपूर्ण निर्देश आदि

Rajasthan BSTC Admit Card 2024 Name Wise Kaise Download Kare

राजस्थान बीएसटीसी अपने नाम से डाउनलोड करना भी बिलकुल आसान है, ऐसा आप तभी करे जब आप अपना एप्लीकेशन नंबर भूल गए हो, यहाँ हमने Rajasthan BSTC Admit Card Name Wise Download Process बताई है जिसे फॉलो कर आप भी अपने नाम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाओगे-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अब आपको notification बार में ‘Admit Card 2024’ विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे|
  • अब आपके समाने दो विकल्प ओपन होंगे एक तो एप्लीकेशन नंबर से और एक अपने नाम से तो आपको अपने नाम से एडमिट कार्ड पर क्लिक करना होगा|
  • अब अपना नाम, पिताजी का नाम और जन्म तिथि डाल कर सबमिट करे|
Direct Admit Card LinkClick Here ^(https://bstc2025.in/goto/https://predeledraj2024.in/)
Official Websitepredeledraj2024.in ^(https://bstc2025.in/goto/https://predeledraj2024.in/)
Homepagebstc2024.in

Note: हमने आपको यहाँ Rajasthan BSTC Admit Card 2024 के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है, अगर लेख में जानकारी पसंद नहीं आई हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये|

Rajasthan BSTC Admit Card 2024 कब जारी होगा?

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 24 जून 2024 को जारी कर दिए हैं।

Rajasthan BSTC Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने की प्रोसेस और लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है