Rajasthan BSTC Correction Form 2024 बीएसटीसी 2024 ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि जारी

Rajasthan BSTC Correction Form 2024 बीएसटीसी 2024 ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि जारी: राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन करते समय विधार्थि द्वारा गलत जानकारी भर दी गई है जिसे अभ्यर्थी सही करना चाहता है तो उसके लिए बोर्ड द्वारा Rajasthan BSTC Correction Form 2024 निकाले गए है| अगर अभ्यर्थी ने अपनी जानकारी भरते समय गलत जानकारी भर दी गई है तो उसे सही करने के लिए विधार्थियों को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा एक मौका दिया जाता है, ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन कर्ता अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकता है| अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की निर्धारित समयावधि के अन्तराल में ही अपने आवेदन को सही करना चाहिए|

नवीनतम सूचना: राजस्थान प्री डी.एल.एड आवेदन फॉर्म संशोधन करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 01 जून 2024 से 05 जून 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से राशि 50 रु. जमा करवा कर केवल एक बार संशोधन कर सकेंगे| अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, हस्तक्षर, श्रेणी और पाठ्यक्रम चयन में कसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा|

Rajasthan BSTC Correction Form 2024

राजस्थान बीएसटीसी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट मदद ले सकता है, अभ्यर्थी अपने आवेदन बदलाव केवल अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से ही कर सकता है| राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 मई से 4 जून 2024 के मध्य में राजस्थान प्री डी.एल.एड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे गए थे जिसमे बहुत से विधार्थियों ने आवेदन करते समय गलती की है उन सभी की गलती को सुधारने के लिए बोर्ड द्वारा उन्हें एक मौका दिया गया है| जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फॉर्म में गलती की है वह 1 जून से 5 जून 2024 के बिच में अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकता है, अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में ही अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर लेवे अन्यथा बाद में किसी भी प्रकार का बदलाव किया जाना संभव नहीं होगा|

Rajasthan BSTC Correction Form 2024

Rajasthan BSTC Correction Form 2024 Overview

Exam NameBSTC Pre D.El.Ed
ConductRajasthan Elementary Education Department
Post NameRajasthan BSTC Correction Form 2024
Online Application Form apply date11 May to 4 June 2024
Correction Form Start Date1 June 2024
Correction Form Last Date6 June 2024
CategoryExam Date
Official Websitepredeledraj2024.in

BSTC Correction Form 2024 Notification

राजस्थान बीएसटीसी आप्लिकतिओन संसोधन का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में गलती की है वह अपना आवेदन फॉर्म को एडिट कर सही कर सकते है, राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा बीएसटीसी 2024 एप्लीकेशन सुधार करने के लिए विधार्थियों को छ: दिन का मौका दिया गया है जिसके अंतराल में अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकता है| राजस्थान बीएसटीसी 2024 ऑनलाइन आवेदन समाप्ति के पश्चात ही अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है|

Rajasthan BSTC Correction Form 2024

राजस्थान बीएसटीसी 2024 में 11 मई से 04 जून 2024 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है, आवेदन समाप्ति के पश्चात प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा 1 जून 2024 से 5 जून 2024 तक का समय दिया गया है की अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में की गिया गलती को सही कर सकता है|

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की आरंभ तिथि1 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि5 जून 2024

आवेदन फॉर्म में की गई गलती को सुधारना काफी जरुरी है क्युकी अगर अभ्यर्थी आवेदन पत्र में की गई गलती को सुधारता नहीं है तो उसे आवेदन करते समय परेशानियों का सामना करना पद सकता है, बीएसटीस 2023 में हमें यह देखने को मिला था की एक विधार्थी का एडमिशन के समय समस्या का सामना करना पड़ा था इसलिए हम आपको राय देंगे की आपने अगर आवेदन में गलती की है तो समय रहते उसे सही कर देवे|

How to Correction in BSTC 2024 Application Form?

राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करे इसके बारे में काफी ज्यादा विधार्थियों का सवाल होगा, हमने यहाँ आपको क्रमबद्ध तरीके समझाया गया है की किस प्रकार आप अपने आवेदन फॉर्म में की गई गलती को सुधार सकते है|

  • उम्मीदवार सबसे पहले बीएसटीसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • अब उम्मदीवार लॉग इन बटन पर क्लिक करे|
  • आवेदन करते समय जो लॉग इन क्रेडेंशियल डाले थे वह डालकर लॉग इन करे|
  • अब अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म एडिट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे|
  • उम्मीदवार ने जिस जानकारी को गलत भर दिया था उसे सही कर लेवे|
  • अब अभ्यर्थी को फाइनल फॉर्म सबमिट कर देना है साथ में फॉर्म की प्रिंट भी ले लेनी है|
Official Websitepredeledraj2024.in ^(https://bstc2025.in/goto/https://predeledraj2024.in/)
Homepagebstc2024.in

राजस्थान बीएसटीसी 2024 करेक्शन फॉर्म कब शुरू होंगे?

राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म करेक्शन पेनल 1 जून 2024 से 5 जून 2024 तक चालू रहेंगे, बोर्ड द्वारा दी गई तिथि में ही अपने आवेदन में सुधार कर लेवे|

Leave a Comment